मशरक सीओ ललित कुमार सिंह सड़क दुर्घटना में घायल, अस्पताल में भर्ती
शनिवार की सुबह टहलने के दौरान एसएच 73 मार्ग पर चन्देस्वर मोड़ के पास अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार फरार हो गया
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखण्ड के सीओ ललित कुमार सिंह को शनिवार की सुबह टहलने के दौरान चंदेश्वर मोड़ के पास अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। वहीं घायलावस्था में सीओ सड़क पर गिर पड़े। मौके पर ही आस पास के लोगों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए घायलावस्था में सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। सीएचसी में उनका प्राथमिक उपचार किया गया,परंतु उनके पैर में लगें गंभीर चोट की वजह से बेहतर इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराना पड़ा। घटना के पश्चात इलाजरत सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि सुबह में वे टहल रहे थे कि अचानक चंदेश्वर मोड़ के पास एक अज्ञात अनियंत्रित बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया जिससे वे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष व पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह तथा बहरौली पंचायत के मुखिया अजीत सिंह समेत दर्जनों लोगों ने पहुंच कर उनका हाल जाना।