बागोइयाँ में होगा 20 दिसम्बर से विष्णु महायज्ञ
दाउदपुर (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मांझी प्रखण्ड क्षेत्र के बगोईया के योगी बाबा हनुमान मंदिर परिसर में आगामी 20 दिसम्बर से नौ दिवसीय श्री श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए ग्रामीण सहयोगियों ने महायज्ञ के प्रति समर्पण भाव से पूर्ण तैयारी में जुट गए है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महायज्ञ में सनातन धर्म के अनुसार अनेक प्रदेशो से आचार्य व संतों का समागम होगा, जिसमें यज्ञधीश कन्हैया दास जी महाराज, श्रीमद्भागवत कथा वाचक श्री श्री 1008 श्री संत रामलखन दास शास्त्री जी महाराज एवं मानस मर्मज्ञ श्री श्री 108 श्री सियाराम दास जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न किया जाएगा। इस महायज्ञ के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा, दूसरे दिन मंडप प्रवेश तथा पूरे नौ दिनों तक कथा प्रसंग, हरिकीर्तन के साथ अंतिम दिवस पर पूर्णहुति सह परसाद वितरण व भंडरा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ सभी से अनुरोध किया गया कि इसमें समस्त क्षेत्र के श्रद्धालु आमंत्रित है, अतः सहयोगी बनकर पुण्य के भागी बने। इस महायज्ञ के आयोजको में काफी उत्साह और समर्पण देख महिलाओं और पुरुषों में भी पूजा को लेकर आस्था बढ़ रही है।