माँझी इंटर कॉलेज में मनाई गई राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती
मंझी (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: छपरा जिले के माझी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। उनके चित्र पर माला चढ़ाकर एवं पुष्पांजलि भी अर्पित की गई। इस मौके पर उनके जीवन से जुड़े एवं उनके सादगी के साथ उनसे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इनके सादगी सरलता एवं सजगता से सीखने की जरूरत है। उनके बताए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धा होगी। इस मौके पर पत्रकार हरेंद्र कुमार सिन्हा, मनोज कुमार वर्मा, अरविंद कुमार गिरी, ओम प्रकाश यादव, मोहन यादव, ओमप्रकाश सिंह, राज किशोर तिवारी, धर्म नाथ ओझा, शशि भूषण सिंह, रामपुकार सिंह तथा राज कुमार सहित अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद थी।