कल नंदलाल सिंह की आदमकद प्रतिमा का होगा अनावरण
मांझी (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: कल शनिवार को छपरा जिले के मांझी प्रखंड के जैतपुर स्थित नंदलाल सिंह कॉलेज के संस्थापक एवं कुलदेवता स्वo नंदलाल सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तथा जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारुख अली संयुक्त रूप से करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए सचिव जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर सवा बारह बजे प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। ततपश्चात गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा नव निर्मित बालिका सामान्य सदन का उदघाटन भी किया जाएगा। समारोह में प्रति कुलपति प्रो लक्ष्मी नारायण सिंह तथा कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू समेत अनेक गणमान्य मौजूद रहेंगे।