डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस के अवसर पर एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
माँझी (बिहार) संवाददाता राजीव सिंह: छपरा जिले के माँझी प्रखण्ड के मध्य विद्यालय जई छपरा में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस के अवसर पर एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतोयोगिता में प्रथम स्थान आठवीं के छात्र नितिन कुमार एवं दूसरा स्थान सातवीं कक्षा के अभय कुमार सिंह तथा तीसरा स्थान सातवीं कक्षा के ही छात्रा तनु प्रिया ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक मुकेश कुमार पंडित के द्वारा किया गया। इस क्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवम सैकडों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।