सारण : अलग अलग दुर्घटनाओं में एक महिला की मौत जबकि दूसरा पटना रेफर
दाउदपुर (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: पूर्वोत्तर रेलखंड के दाउदपुर स्टेशन पर दो अलग अलग घटनाओं में ट्रेन से दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमे से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार छपरा सिवान रेलखंड के भोला ढाला के समीप डाउन ट्रेक पर एक महिला किसी ट्रेन के चपेट में आ गयी, जहाँ घटनास्थल पर ही उसकी मौत ट्रेन से कटकर हो गयी। घटना के पश्चात स्टेशन मास्टर के मेमो के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को ट्रैक से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।
वही दूसरी घटना के बारे में बताया जाता है कि दाउदपुर स्टेशन के पश्चमी केविन के समीप एक युवक चलती ट्रेन से नीचे गिरकर लहू लुहान हो गया। घायल पर जब रेलकर्मी की नजर पड़ते ही उसे उठाकर नजदीक के एक निजी अस्पताल में उपचार कराया, परंतु स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया।उक्त जख्मी युवक की पहचान महाराजगंज के कटसड गांव का रहने वाला रवि कुमार यादव बताया गया।जबकि मृत महिला की पहचान अभी तक नही हो सकी है।