सैंतालीस लोगों के बिजली कनेक्शन कटे
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मांझी प्रखंड के ताजपुर सेक्सन के जेई इन्द्रजीत सिंह के द्वारा अपने कर्मियों के साथ महम्मदपुर, भाठा, मटियार, टेघड़ा आदि गांवों के बिजली उपभोक्ताओं द्वारा सही समय पर बिल नहीं जमा करने के कारण तारकनाथ भारती, अनिता देवी, विजय शंकर यादव, शारदा देवी, तेतरी देवी, रविन्द्र प्रसाद, रुदल बैठा, राजपति देवी, राम चन्द्र चौधरी, गंगा प्रसाद आदि कुल 47 लोगों के बिजली लाइन को डिस्कनेक्ट कर दिया गया। उक्त मौके पर आरआरएस कुल दीप सिंह, राजू ठाकुर, धर्मेन्द्र कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।