दाऊदपुर थाना को मिला नशा जांच मशीन
दाउदपुर (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के स्थानीय दाउदपुर थाना में प्रशासनिक विभाग के द्वारा आज मंगलवार को नशा जांच मशीन उपलब्ध कराया गया। इस के बारे में दाऊदपुर थानाध्यक्ष विश्व मोहन राम ने बताया कि इस मशीन द्वारा नशा पान करने वालों एवं तस्करों की जांच में अब प्रशासन को काफी सहूलियत होगी। सरकार द्वारा प्रतिबंधित नशा सामग्री के धंधेबाज़ों एवं नशेड़ियों को पकड़ने में यह मशीन काफी कारगर है। विभागीय दिशा निर्देशानुसार इसके इस्तेमाल से अब कोई भी नशेड़ी बच नहीं सकेगा। इस क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस विभाग ने भी कमर कस लिया है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि दाउदपुर बाजार एवं ग्रामीण दुकानदारों को अपने चिन्हित ग्राहकों में अधिक मात्रा में मीठा और पैक डालडा की खरीदारी करने वाले ग्राहकों से उनके मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड की कॉपी लेनी अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने क्षेत्र के सभी दुकानदारों को मद्यनिषेध नियमों की जानकारी से अवगत कराते हुए नशा पान पर अंकुश लगाने में पुलिस को सहयोग करने की अपील की है।