विष्णु महायज्ञ सह बलराम जयंती समारोह के लिए निकल भव्य कलस यात्रा
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र के अलियासपुर गांव स्थित बलराम मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ सह बलराम जयंती समारोह के विषय में आज मंगलवार को जलभरी के लिए भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं के अंदर धूम मची दिखी। इस क्रम में लोगों की भक्ति तथा आस्था देखते ही बन रही थी। गाजे बाजे के साथ निकली इस कलश यात्रा में शामिल रंग विरंगे परिधानों में सुसज्जित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवा व युवती समेत विष्णु भक्त श्रद्धालु, जय विष्णु, हर हर महादेव, जय श्रीराम, जय हनुमान आदि के जयघोष से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजयमान हो उठा। इस जलभरी में सैकड़ो वाहनों के काफिले के साथ हाथी, घोड़ा एवं ऊंट शामिल थे, जो कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। इस कलश यात्रा का शुभारंभ मंदिर परिसर से होते हुए अनेक गांवों का भ्रमण करते हुए मांझी के रामघाट स्थित सरयू नदी के पावन तट पर पहुंचा। इसमें वाराणसी से पधारे आचार्य राम नारायण मिश्रा एवं अन्य पंडितो के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश व माँ गंगा की पूजा अर्चना की गई। तपश्चात जलभरी कर यज्ञ मंडप के लिए श्रद्धालु प्रस्थान कर गए। यह कलश यात्रा उक्त आचार्य के नेतृत्व में निकाली गई। उन्होंने जगत दर्शन न्यूज़ को बताया कि रात्रि में ग्रामवासियों के मनोरंजन के लिए मथुरा से आई रामलीला मंडली के द्वारा रामलीला का भी मंचन किया जाएगा। साथ ही साथ इस कार्यक्रम के सम्बंध में उन्होंने बताया कि 8 दिसम्बर को मंडप पूजन 9 दिसम्बर को अग्नि मंथन के साथ 14 दिसम्बर को हवन पूजन होगा। इस हवानपुजा के पश्चात महायज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी। आज के इस कलश यात्रा में ग्रामवासी समेत आस पड़ोस के श्रद्धालु बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। इस महायज्ञ को सफल बनाने में सम्पूर्ण ग्रामीणों के साथ आयोजक समिति के सदस्यों का भी सहयोग काफी सराहनीय रहा है।