रोटरी से कटकर बच्चे की मौत
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: छपरा जिले के एकमा पुलिस अंचल के रसूलपुर पुलिस ने योगिया गांव से एक किशोर का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। बताया जाता है कि योगिया गांव निवासी भागवत राम का पुत्र दीपू कुमार ट्रैक्टर पर बैठकर खेत की जुताई करने खेत में गया था। खेत की जुताई करने के दौरान अचानक दीपू ट्रैक्टर से गिर पड़ा और रोटरी में फंस गया तथा कट गया। सूचना मिलने पर रसूलपुर पुलिस ने तत्काल योगिया गांव में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस अनहोनी के पश्चात गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के लोग इस दुख: की घड़ी में भागवत राम के परिवार को समझने बुझाने में जुटे हुए है। उधर विधायक श्रीकांत यादव, पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव, अवधेश यादव, बच्चा सिंह, मुखिया अखिलेश कुमार यादव, गणेश कुमार साह, रणजीत यादव, देवेन्द्र कुमार सिंह तथा एनपीए सिंह कुन्दन आदि इस अनहोनी घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त किया है।