नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में स्वच्छ ग्राम- हरित-ग्राम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: नेहरू युवा केन्द्र छपरा के तत्वावधान में नरेंद्र दत्त युवा मंडल के द्वारा पांडेय छपरा प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में स्वच्छ ग्राम- हरित-ग्राम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस क्रम में रंगकर्मी प्रेम श्रीवास्तव, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक (रिविलगंज) हर्ष चौहान तथा छात्र नेता विष्णु शरण तिवारी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर नरेंद्र दत्त युवा मंडल के अध्यक्ष विशाल कुमार पांडेय एवं सचिव रोहित कुमार पांडेय ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए छात्र नेता विष्णु शरण तिवारी ने कहा कि हमारे जीवन में प्रकृति को शुद्ध रखना अतिआवश्यक है। यदि एक पौधा एक व्यक्ति एक सप्ताह में लगाए तो पर्यावरण को दूषित होने से हम बचा सकते हैं। स्वच्छ गांव -हरित गांव कार्यक्रम को सफल बनाने में सबकी जिम्मेदारी बराबर होने पर हम सभी शीघ्र ही इस दिशा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने कहा कि हम सभी को एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वच्छता के लिए साल के 365 दिन में 100 घंटे, प्रत्येक सप्ताह दो घंटे स्वच्छता कार्य श्रमदान करना चाहिए। इससे स्वच्छता, जल संरक्षण एवं हरियाली आने वाली पीढ़ी के लिए सुनिश्चित हो सकेगी, इसलिए इसकी सुरक्षा हेतु हम सभी को आज से ही प्रयास करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में मंच का संचालन पलक प्रतीक एवं धन्यवाद ज्ञापन रोहित पाण्डेय ने किया। उक्त मौके पर ऋषभ, आदर्श, रितेश, मंटू, संजीत, अमन, गुलशन कुमार, सौरव, रूपा कुमारी, स्नेहा कुमारी, श्रुति, सलोनी, ज्योति, रितेश यादव आदि सैकड़ो ग्रामीण युवा मौजूद थे।