हुसैनगंज (बिहार) संवाददाता अभिषेक कुमार: सीवन जिले के हुसैनगंज प्रखंड के फरीदपुर आशियाना में आज बुधवार को मौलाना मजहरूल हक की जयंती धूमधाम से मनाई गई, जिसमें सिवान के डीएम, डीईओ, हुसैनगंज के बीडीओ रघुनाथपुर के विधायक हरिशंकर यादव, जीरादेई के विधायक, पूर्व मंत्री एवं सदर बिधायक बिहारी चौधरी आदि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। सबसे पहले सभी लोगों ने मौलाना मजहरूल हक के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाए गए थे। जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि मौलाना मजहरूल हक के विचारधारा को मजबूती से युवाओं और जनता के बीच ले जाने की आवश्यकता है ताकि समाज उनके विचारधाराओं से प्रेरणा लेकर कौमी एकता, सद्भावना एवं भाईचारा के महत्व को समझते हुए एक अखंड एवं धर्मनिरपेक्ष भारत के सपने को साकार कर सके।