मशरक थाना परिसर में विभिन्न मामलो में जप्त भारी मात्रा में शराब को पुलिस ने किया विनिस्टिकरण
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना परिसर में मंगलवार की शाम भारी मात्रा में विभिन्न मामलो में जप्त की गई अंग्रेजी व देशी शराब को विनिस्टकरण किया गया। न्यायलय के आदेश के आलोक में दंडाधिकारी एवं उत्पाद विभाग के मौजूदगी में किया गया विनिष्टिकरण। सारण दंडाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त अंचल निरीक्षक महेंद्र राम के उपस्थिति में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अशोक कुमार तथा मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार के उपस्थिति में थाना परिसर में ही जप्त शराब को फोर कर जमीन में दफन कर दिया गया। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में विभिन्न 18 मामलों में जप्त किए गए 1150 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब को विनिस्टिकरण किया गया।