कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल,निजी क्लीनिक में भर्ती
मशरक (बिहार) संवाददाता विक्की बाबा: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के सामने एसएच-73 पर एक और एक बाइक सवार की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के पश्चात घायल को इलाज के लिए मशरक के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। इलाजरत घायल बाइक सवार की पहचान दुरगौली गांव निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक जय राम पांडेय के रुप में हुई। बताया जाता है कि सोमवार को अपनी कार से साहेब गुप्ता तरैया से सिवान जा रहे थे तभी उक्त बाइक सवार भी मशरक से वापस घर दुरगौली जा रहा था कि अचानक दुमदुमा शिव मंदिर के सामने स्पीड ब्रेकर पर कार और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार घायल हो गया। घायल को मशरक के ही एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। वहीं कार भी मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने मामलेे में सुलह समझौता करा कर मामले को शांत किया।