दिव्य काशी भव्य काशी' की गूंज से शिवमय हो गया छपरा का शिवालय
छपरा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के जलालपुर के हरपुर शिवालय में विधान पार्षद ई सचिदानंद राय ने किया पूजा अर्चना कर दिव्य काशी तथा भव्य काशी आयोजन का प्रसारण देखा। 'दिव्य काशी भव्य काशी' की गूंज से शिवमय हो गया छपरा का शिवालय। जलालपुर प्रखण्ड के हरपुर शिवालय स्थित जलालपुर में संत दामोदर दास के साथ बिहार विधान परिषद के निवर्वतमान सदस्य इं. सच्चिदानंद राय ने पूजा अर्चना किया तथा दिव्य काशी भव्य काशी के प्रसारण को देख कर इसे भारत को गौरवशाली बनाने के दिशा में किया गया प्रयास बताया। उक्त मौके पर ई सचिदानंद राय को मंदिर प्रबंधन ने सम्मानीत भी किया। उक्त मौके पर विधान पार्षद ने भी विधान परिषद परिसर में फलदार पेड़ लगाए और लोगों से भी पर्यावरण सुरक्षा के लिए पेड़ लगाने का विनती किया।