स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
एकमा (बिहार) संवाददाता चन्र्दशेखर यादव: जानकी एजुकेशनल एण्ड शोसल ट्र्स्ट के तत्वावधान में आज एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। एकमा बाजार स्थित इस ट्रस्ट के न्यू लाइफ क्लिनिक परिसर में आयोजित शिविर में डाo सत्यदेव प्रसाद यादव, डाo संतोष कुमार, डाo के डी यादव, डाo पंकज कुमार, डाo राजीव कुमार यादव, डाo रविन्द्र कुमार यादव एवं मनीष कुमार सिंह के द्वारा लगभग 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया। शिविर में मुख्य रूप से मधुमेह, रक्तचाप, दमा, हेमोग्लोबीन, यूरिक एसिड, गैस, आंख एवं मौसमी बीमारियों की जांच भी किया गया। इस अवसर पर ईश्वर दयाल सिंह, रंजीत कुमार सिंह, ऋषिकेश कुमार सिंह, धनंजय कुमार, चन्द्र्वंशी, प्रमोद कुमार मिश्र, धर्मेन्द्र् कुमार, पत्रकार वीरेन्द्र कुमार यादव, कमल कुमार सिंह एवं चन्द्र्शेखर यादव आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर डाo सत्यदेव प्रसाद यादव ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए मौसम के मुताबिक खान पान पर ध्यान दें। साथ ही साथ उन्होंने एक नारा दिया 'करें योग रहें निरोग'।