माँझी:खाद विक्रेताओं पर जांच टीम का छापा
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के दाऊदपुर बाजार पर किसानों के अनुरोध पर खाद्य विक्रेताओं के द्वारा अधिक मूल्य पर खाद बिक्री करने को लेकर मांझी-एकमा की टीम पहुंच कर जांच पड़ताल किया, जिसमें जिला कृषि उद्यान पदाधिकारी राजीव रावत द्वारा पंजीयन बुक का जांच पड़ताल किया गया। इस क्रम में मेसर्स कुशवाहा खाद भंडार का जांच किया गया जो सही पाया गया। इस जांच अभियान से खाद विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
उक्त मौके पर गौतम गोइत, समन्वयक अभिषेक, शैलेन्द्र किशोर समन्वयक, धर्मेन्द्र सिंह किसान सलाहकार, हरे राम पंडित किसान सलाहकार, अरुण कुमार सिंह किसान सलाहकार इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।