माँझी : टेम्पू पलटी एक व्यक्ति की मौत,कई घायल
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माँझी प्रखण्ड के भलुआ बुजुर्ग में एक टेम्पू पलट गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी वहीं टेम्पू में सवार कई लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना के पश्चात स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीक के एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया,जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घायल की पहचान छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के भलुआ बुजुर्ग पंचायत के खानपुर गांव के भूपन दूबे के रूप में हुई है। इस घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक एकमा बाजार से टेम्पू से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में अचानक टेम्पू पलट गई, जिसमे उनकी मौत ही गयी तथा कई लोग घायल हो गए। वहीं इस दुर्घटना की खबर पाकर मौके पर निर्वतमान मुखिया दीपक मिश्रा अपने दल बल के साथ पहुंच कर सभी घायलों को एकमा स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराने के लिए भेज दिया। सूचना पाकर थाना प्रभारी विकास सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।