एकमा में विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी का हुआ आयोजन,
एकमा (बिहार) संवाददाता चन्र्दशेखर यादव: छपरा जिले के अलख नारायण सिंह हाई स्कूल एकमा परिसर में सोमवार को प्रखण्ड स्तरीय विज्ञान मेला सह विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में विज्ञान शिक्षकों समेत प्रखण्ड के सभी मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के दो-दो प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निशांत गुंजन, विशिष्ठ अतिथि एकमा प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डा सत्येन्द पराशर, बीईओ कृष्ण किशोर महतो, प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण भगवान यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।उक्त मौके पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निशांत गुंजन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की प्रेरणा मिलती है और उनका ज्ञान विकसित होता है। इस तरह का आयोजन बेहद प्रशंसनीय है एवं हरेक विद्यालय में होते रहना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि की हैसियत से समारोह को सम्बोधित करते हुए एकमा के बीडीओ डा. सत्येन्द्र पराशर ने कहा कि छात्र छात्राओं के बीच विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन एक सराहनीय पहल है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का ज्ञान तो विकसित होता ही है साथ ही साथ इस वैज्ञानिक युग में इसके प्रति उनकी जागरूकता में भी विस्तार होती है।उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना भी बढ़ती है, जो उनके भविष्य में काम आती है। ऐसे आयोजन करने वाले बधाई के पात्र हैं।
छात्र छात्राएं हुईं सम्मानित
मध्य विद्यालय रामपुर बिंदालाल के छात्र अंकित कुमार यादव, अमन राज, उच्च विद्यालय घुरापाली के सुदर्शन कुमार गुप्ता, अंबिका दादा उच्च विद्यालय, छित्रवलिया के राज कुमार, अलग नारायण सिंह हाई स्कूल एकमा के छात्र राजकुमार यादव, इसी स्कूल की छात्रा निशा कुमारी, दीपू कुमार एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तथा परसा गढ़ की छात्रा अशु कुमारी को प्रमाण पत्र व पठन सामग्री देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में बुद्धीजीवी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।