माँझी में खुलेआम हो रही है अवैध बालू खनन : निरंजन सिंह
माँझी (बिहार) संवाददाता राजीव सिंह: छपरा जिले के मांझी प्रखंड के घोरहट पंचायत के डुमाईगढ घाट पर बिना रोक टोक अवैध बालू का खनन तेजी से हो रहा है। वहीं एक तरफ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब एवं बालू पर पैनी नजर बनाए रखने के सख़्त निर्देश दिया है, तो दूसरे तरफ खुलेआम ईट भट्ठा मालिकों के द्वारा बालू खुदाई कर लें जाने का सिलसिला जारी है। डुमाईगढ घाट पर संवाददाताओं को अपना नाम भी बताने से लोगों ने इनकार किया। सारण जिला जद(यू) नेता नीरंजन सिंह ने कहा कि खनन पदाधिकारी एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारी के मिली भगत से अवैध बालू का खनन हों रहा है। 24 दिसम्बर को गोपालगंज में माननीय मुख्यमंत्री मंत्री से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे। कभी भी डुमाईगढ गांव गंगा में विलिन हो सकता है। फुलवरिया से लेकर डुमरी तक के गांव कटाव के चपेट में है। उक्त मौके पर कामेश्वर सिंह, रणजीत यादव, विभूति सिंह, मुन्ना सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।