माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के कौरू धौरू पंचायत अंतर्गत गुर्दाहा खुर्द ग्राम में आवान इंडिया एजुकेशन एंड सोसल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में कोविड योद्धा सम्मान समारोह एवं निःशुल्क स्वास्थ्य महाशिविर का आयोजन हुआ, जिसका विधिवत उदघाटन सिवान सदर के विधायक व पूर्व मंत्री श्री अवध बिहारी चौधरी व हिना साहब ने किया। इस अवसर पर करीब दो हजार मरीजो का स्वास्थ्य जाँच किया गया, जिसमें तीन सौ लोगो का ब्लड जाँच किया गया तथा सभी रोगियों के बीच मुफ्त दवाईयां भी वितरित की गई। वही उक्त आयोजन में सारण, सिवान एवं पटना के विभिन्न रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल मौजूद रहा। उक्त आयोजन में कैम्प के माध्यम से यूनानी चिकित्सा, आयुर्वेदिक चिकित्सा एवम होम्योपैथी, के साथ साथ अंग्रेजी चिकित्सा से भी लोगो उपचार किया गया। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि उदयशंकर सिंह, डॉ सरोज सिंह, डॉ.फरीद साहब, मानस मन्दाकिनी के अध्यक्ष मोहन शर्मा जी, डॉ शशिभूषण सिन्हा, एस के अमन, लीलावती गिरी, यतेंद्र नाथ सिन्हा, रवीन्द्र नाथ मिश्रा, प्रीतम यादव, डॉ रोहित कुमार, विनोद सिह तथा सुनील पाण्डेय आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में मंच का संचालन कवि बिजेन्द्र कुमार तिवारी एवं हारून शैलेन्द्र ने संयुक्त रूप से किया।