घर के सामने से बाइक चोरी
मांझी (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव से बीती रात एक बाइक के चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला जैतपुर गांव के अस्सी बिगहा यादव टोला का बताया जा रहा है जिसमें चोरों ने घर के दरवाजे पर ही खड़ी बाइक को चुरा लिया।
इस संबंध में बाइक ऑनर व जैतपुर गांव निवासी तारकेश्वर राय ने थाने में एक लिखित आवेदन देकर बाइक बरामदगी का गुहार लगाया है। दिए गए लिखित आवेदन में कहा गया है कि रोज की तरह वे घर के दरवाजे पर मेरी स्प्लेंडर-प्रो बाइक खड़ी थी जिसका नम्बर बी.आर.ओ. 4पी 3199 है। यह घटना रविवार की रात्रि की है। अज्ञात लोगों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। काफी खोजबीन करने के बाद भी मेरी बाइक का कहीं आता पता नही मिला, तो थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मैं आवेदन दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि उक्त घटना से सम्बंधित आवेदन मिला है, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।