पेंशनर समाज ने चरिहारा गांव निवासी शिक्षाविद सेवानिवृत्त प्राचार्य को किया सम्मानित
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: बिहार राज्य पेंसनर समाज सारण जिला शाखा इकाई के पादाधिकारी एवं सदस्यों ने छपरा के प्रभुनाथ नगर में एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें पेंसनर समाज द्वारा 90 वर्ष के आयु के पेंसन्धारी को सम्मानित किया गया। आज के इस बैठक में 90 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले वयोवृद्ध सदस्यों को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस क्रम में मशरक के चरिहारा गांव निवासी पूर्व प्राचार्य हीरालाल अमृतपुत्र को अंग वस्त्र व फूल माला पहनाकर सम्मानित एवम स्वागत किया गया। उनके सम्मानित होने की खबर सुनकर मशरक प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगो ने आज उन्हें फोन पर बधाई दिया। उनके आगे स्वस्थ्य जीवन जीने की भी बधाई दी। बधाई देने वालो में पूर्व विधायक तारकेस्वर सिंह, डॉ.पी के परमार, बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह, मशरक पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, डूमरशन पंचायत के मुखिया बच्चा लाल साह, जेडयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, करनी सेना के जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता सरोज सिंह, बंगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह समेत दर्जनों प्रबुद्ध लोगो ने उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।