स्टेशन रोड़ पर बाइक दुर्घटना में होम्योपैथिक डॉक्टर घायल, सदर अस्पताल छपरा रेफर
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में रविवार को होम्योपैथिक दवा खरीदने आए होम्योपैथिक चिकित्सक बाइक दुर्घटना में घायल हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा घायल चिकित्सक को इलाज के लिए सामुदाईक केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान घायल चिकित्सक की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गधुआ कतालपुर गांव निवासी 55 वर्षीय डॉ. मनी सहाय के रूप में हुई।
प्राथमिक उपचार के पश्चात घायल चिकित्सक के एक पैर की अस्थि का गंभीर रूप से टूट जाने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घटना में घायल चिक्तिसक ने बताया कि उनका शेर स्टेशन के पास किलिनिक है। उसी के लिए दवा लेने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर आए थे। दवा लेकर वापस जाने के दौरान सड़क के बीचों बीच बह रहे नाली में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे वे घायल हो गए। इनका बेटा बाल बाल बच गया।