मशरक पुलिस और ए एल टी एफ के टीम ने दो आलग अलग गांवो में छापेमारी कर 99 पैक फ्रूटी शराब समेत दो धंधेबाजों को दबोचा
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना पुलिस ने ए एल टी एफ के साथ संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र से दो अलग अलग छापेमारी करते हुए 99 पीस फ्रूटी के साथ दोनों शराब धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया। उक्त मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ए एल टी एफ टीम के अजय कुमार सिंह के साथ संयुक्त रुप से डुमरशन गांव में छापेमारी की गई तो डूमरशन गांव में रवि कुमार, पिता सवर्गीय चंदन प्रसाद, के पास और बंगरा गांव में बिसुन साह पिता गणिनाथ साह के पास से कुल 99 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वहीं दोनों शराब धंधेबाज़ोंको गिरफ्तार कर एफआईआरदर्ज कर लिया गया, मंडल कारा छपरा भेज दिया गया है।