जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति को शिष्ठमंडल ने मांगों का सौंपा ज्ञापन
छपरा (बिहार) संवाददाता चन्र्दशेखर यादव: विश्वविद्यालय के कुलपति डा. फारूक अली से आज सोमवार को आल इंडिया स्टुडेंटस फेडरेशन की सारण जिला परिषद् का एक शिष्टमंडल फेडरेशन के सचिव अमित नयन के नेतृत्व में मिला एवं अपने मांगों का ज्ञापन उन्हें सौंपा।
मांगों में मुख्यरूप से छात्र संघ चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित करने, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्र छात्राओं के लिए बस सेवा परिचालन आरंभ करने, एकाडेमिक कैलेंडर शीघ्रता से पूरा करने, विकलांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था करने, परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने एवं विश्वविधालय की ओर से आयोजित होनेवाली कार्यक्रमों में सभी छात्र संगठनों को निश्चित तौर पर आमंत्रित करने आदि प्रमुख मांगें शामिल हैं।
कुलपति डा.फारूक अली ने मांगों का ज्ञापन पढ़ने एवं शिष्ठमंडल से बातचीत करने के उपरांत सभी मांगों का समाधान यथाशीघ्र करने का आश्वासन दिया।