मशरक प्रखंड के दो आईटीआई संस्थानों में शुरू हुई आईटीआई की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा
मशरक (बिहार) संवाददाता विक्की बाबा: छपरा जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर मे अवस्थित विजय आईटीआई और बंगरा में अवस्थित बाबा विश्वकर्मा आईटीआई में वर्ष 2019-21की फाइनल परीक्षा सोमवार को शुरू हो गई। बाबा विश्वकर्मा आईटीआई केन्द्र के प्राचार्य रविशंकर कुमार सिंह ने आज सोमवार को जगत दर्शन न्यूज़ को बताया कि अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 13 दिसंबर 2021 से 17 दिसम्बर तक चलेगी। इसके लिए मशरक प्रखंड में दो परीक्षा केंद्र स्थापित किए गये हैं। चैनपुर में विजय आईटीआई और बंगरा में बाबा विश्वकर्मा आईटीआई के लिये उड़नदस्ता दल में मशरक बीडीओ मो. आसिफ एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। इन दोनों परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा शुरू हुई। इस क्रम में उड़नदस्ता दल द्वारा परीक्षा दल का औचक निरीक्षण भी किया गया। वहीं फाइनल परीक्षा के साथ साथ 2020-2022 का फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा भी आयोजित की गई।