2021 मिस यूनिवर्स का खिताब भारत की हरनाज़ संधू ने जीता
दिल्ली (नेहा कुमारी की रिपोर्ट) : 2021 मिस यूनिवर्स का खिताब भारत की हरनाज़ संधू ने जित लिया है। भारत को 21 साल बाद यह ख़िताब मिला है। इसके पहले लारा दत्ता ने वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का 70वां संस्करण इजराइल के इलीट शहर में आयोजित किया गया। जिसमे 75 देशों की सुंदरियों को पछाड़ते हुए हरनाज़ संधू ने खिताब अपने नाम किया। संधू, चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और वर्तमान में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से मास्टर्स कर रही हैं। साथ ही साथ उन्हें मॉडलिंग अभिनय और नृत्य में भी काफी रुचि है।