बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा वेतन राशि आवंटित, इस महीने में हो सकता है भुगतान!
पटना (बिहार) संवाददाता अखिलेश्वर कुमार: पूर्व के भांति राज्य सरकार के बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आज मंगलवार को ₹998,32,68,910 की राशि सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के खाते में डिमांड अनुसार ट्रांसफर कर दी गयी। इससे शिक्षकों का केवल एक माह का नवम्बर का वेतन भुगतान हो पाएगा। उनको बीत रहे इस माह दिसंबर-21 के वेतन के लिए कब तक इंतजार करना पड़ेगा, यह तो सिर्फ सरकार ही बता सकती हैं। फिलहाल यह कामना करेंगे कि शिक्षकों का मेहनतनामा ,जिसे पता नहीं क्या-क्या संज्ञा दी जाती है, सरकार द्वारा कल के अखबारों में या पढ़ने को मिल भी सकता है की शिक्षकों का वेतन भुगतान जल्द से जल्द हो। अब यह कब तक हो पाएगा देखना होगा। जिला पदाधिकारी के द्वारा इसका भुगतान शिक्षकों के खाते में कब तक किया जा रहा है यह भी कहा नही जा सकता है,क्योंकि इस प्रक्रिया में भी सप्ताह और महीनों का समय लग जाता है।