पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के संकल्प के साथ गुजरात के पत्रकारों का स्नेह मिलन सम्पन्न
सीएम ने गुजरात में कानून लागू करने का दिया आश्वासन
छपरा (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सोमवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित स्नेह मिलन सह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आए दर्जनों पत्रकार प्रतिनिधियों के अलावा गुजरात के विभिन्न जिलों से सैकड़ों पत्रकार, छायाकार व मीडिया कर्मियों ने गुजरात में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की पुरजोर मांग की। विधिवत उद्घाटन गुजरात सरकार के पंचायती राज्य मंत्री बृजेश भाई मिर्झा, कांग्रेस के पदेश प्रवक्ता डॉ पंकज पटेल तथा विश्व उमयधम फाउंडेशन के चेयरमैन आर पी पटेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। अपने सम्बोधन में अतिथियों ने पत्रकारों की मांगों का समर्थन करते हुए बहुत ही जल्द गुजरात में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का आश्वासन दिया। अपने सम्बोधन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश के अस्सी फीसदी पत्रकार अवैतनिक रूप से प्रबंधन के लिए काम करते हैं जहां उनका जबरदस्त शोषण होता है। तहसील व ब्लॉक स्तर पर पत्रकारिता के सहारे समाज की सेवा करने वाले पत्रकारों की उपेक्षा अब पत्रकार समुदाय सहन नही किया जाएगा। सम्मेलन में गुजरात के पीड़ित पत्रकारों की आर्थिक व कानूनी मदद के लिए संगठन द्वारा एक कोष का गठन किया गया जिसमें अनेक गणमान्य लोगों ने स्वेच्छा से लगभग दस लाख रुपये का नकद सहयोग किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश प्रताप सिंह परिहार महफूज खान मनोज कुमार सिंह गोविंद शर्मा रत्नाकर त्रिपाठी सरोज जोशी सर्वेश तिवारी शेख रईस तथा मनमोहन सिंह आदि ने अपने उदबोधन में बताया कि देश के पत्रकारों को सुरक्षा कानून की आवश्यकता क्यो है। वक्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति से जुड़े सदस्य आने वाले समय मे दिल्ली के जंतर मंतर में केन्द्र सरकार के खिलाफ महाआंदोलन करने से नही चूकेंगे। सम्मेलन को गुजरात के अनेक जिलों से आये वरिष्ठ पत्रकारों ने भी सम्बोधित किया। और पत्रकार सुरक्षा कानून की इस मुहिम में गुजरात के समस्त पत्रकारो की तरफ सहयोग का आश्वासन दिया।
इस समारोह में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र झारखण्ड तथा दमन द्विप सहित 20 प्रदेशों के पत्रकारों तथा मीडियाकर्मियों ने भाग लिया। इसके साथ ही बृजेश भाई मिर्झा, पंचायती राज्य मंत्री आरपी पटेल, विश्व उमिया फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर हिमांशु पटेल, जीएस गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमिटी, कांति भाई राम, दानवीर, मुकेश भाई पटेल, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समेत कई नामी गिरामी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक समूहों के प्रधान संपादक, फोटोग्राफर, ब्यूरोचीफ व संवाददाता आदि भारी संख्या में मौजूद रहे।