माँझी में नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का इस प्रकार से होगा शपथ समारोह
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में विगत सितंबर माह में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण 24 से 29 दिसंबर के बीच होगी। माँझी प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी नीलकमल ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में मांझी प्रखण्ड के 25 पंचायतों में सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण कराए जाने का तिथि निर्धारित कर दी गई है। घोषित तिथि पंचायत वार इस प्रकार से है:
पहले दिन 24 दिसंबर: महम्मदपुर, भजौना, नचाप, भलुआ, बुजुर्ग, मटियार, मुबारकपुर एवं चेफुल
दूसरे दिन 27 दिसंबर : गोबरही, शीतलपुर, ताजपुर, बरेजा, मदनसाठ एवं घोरहट
तीसरे दिन 28 दिसंबर : डुमरी, जैतपुर इनायतपुर, नसीरा, बलेसरा एवं दाउदपुर
चौथे दिन 29 दिसंबर : लेजुआर, बंगरा, सोनवर्षा, मरहा तथा कौरुधौरु।