मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवो में मारपीट में सात महिला-पुरुष घायल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दो मामले में मारपीट के घटना में महिला पुरुष सात घायल हो गए। घायलावस्था में स्वास्थ्य केंद मशरक में भर्ती कराया गया, जंहा डयूटी पर तैनात डॉ. राजेश कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। वही एक मामले में गंगौली गांव में मारपीट में 28 वर्षीय मदांता सिंह, रंजीत सिंह के 33 वर्षीय पत्नी रोमा देवी, राजबहादुर सिंह की 35 वर्षीय पत्नी सरोज देवी, लालबदन सिंह के 16 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, भीमशंकर सिंह के 21 वर्षीय पुत्र नीमा कुमार तथा 25 वर्षीय टिंकू कुमार घायल हो गए।
वहीं दूसरे मामले में मशरक पूर्व टोला मस्ज़िद के पास घर के हिस्सेदारी को लेकर मारपीट हो गयी जिसमे 38 वर्षीय अब्बास साईं घायल हो गए। दोनों पक्षों द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।