पिकअप वैन और चार चक्के की टक्कर, कोई हताहत नहीं, कार क्षतिग्रस्त
मशरक (बिहार) संवाददाता विक्की बाबा: मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा के पास पिकअप वैन और एक चार चक्के कार की आगे पीछे भिड़ंत हो गई, जिसमें चार चक्का कार क्षतिग्रस्त हो गई, वही उस पर सवार यात्री बाल बाल बच गए। घटना के बारे में गांव वालों ने बताया कि पिकअप वैन मुर्गा लादकर बाजार में बेचने जा रहा था, वही चार चक्का कार भी पिकअप वैन के पीछे-पीछे चल रहा था। एकाएक दोनों में भिड़ंत हो गई, जिसमें कार पिकअप वैन के पीछे से टकरा गई। टक्कर की तेज आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों ने कार सवार को बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने मामलेे को पंचायती कर समाधान कराया। पिकअप वैन बहरौली के शेखपुरा गांव की हैं, वहीं चार चक्का कार बनियापुर के बिजली विभाग के किसी अधिकारी की बताई जा रही है।