पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल, गहमा गहमी बढ़ी
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: एकमा नगर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों कृष्ण मेनन, जुली देवी एवं योगेन्द्र महाराज ने आखिरी दिन नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में कृष्ण मेनन नगर पंचायत एकमा बाजार वार्ड नंबर 4 के पार्षद के पति हैं, जबकि जूली देवी नगर पंचायत एकमा बाजार के पैक्स के भूतपूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय गणेश शर्मा की पतोहू एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार शर्मा की पत्नी हैं। इसी तरह योगेन्द्र महाराज स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के आशा के पति एवं संतोष तिवारी के पिता हैं।
दिलचस्प तथ्य तो यह है कि तीनों प्रत्याशी एक ही वार्ड एवं टोला के निवासी हैं। अतः पैक्स का यह चुनाव त्रीकोणात्मक एवं गहमा गहमी पूर्ण होने जा रहा है।