देशी शराब के साथ धधेबाज गिरफ्तार
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गंडामन गांव में मशरक थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान में दो लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सुबह में सूचना मिली थी कि गंडामन गांव के झोपड़ी में देशी शराब की बिक्री की जा रही हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस पादाधिकारी मुरारी कुमार के अगुआई में छापेमारी की गई। इस क्रम में गंडामन गांव के झोपड़ी में दो लीटर देशी शराब के साथ फूलचंद राम पिता नाथा राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में प्राथमिकी कांड संख्या 607/21 दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।