पागल कुते ने दो बच्चे को काटा, मशरक सी एच सी में भर्ती
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव में शनिवार की सुबह जब लोग अपने दरवाजे पर बैठ कर आग सेंक रहे थे कि अचानक एक पागल कुत्ते ने दो बच्चों को पीछे से हमला कर बुरी तरह से काट कर घायल कर दिया। घायल बच्चों को सी एच सी मशरक में भर्ती कराया गया। डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। इलाज के दौरान घायल बच्चों की पहचान सोनौली गांव निवासी अशोक राय के दो पुत्र पाँच वर्षीय अभिमन्यु कुमार एवं तेरह वर्षीय विशाल कुमार के रूप में हुई है। घायलो के परिजनों ने बताया कि दरवाजे पर सभी आग सेंक रहे थे कि पागल कुत्ता ने पीछे से हमला कर दोनों के काटकर जख्मी कर दिया।