बाइक दुर्घटना में एक युवक हुआ घायल, सी एच सी में भर्ती
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौराहा पर बुधवार की रात एक युवक बाइक दुर्घटना में घायल हो गया। युवक को घायलावस्था में ही स्थानीय लीगों के द्वारा सी एच सी में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी पहचान बेतिया जिला के निवासी प्रसाद पटेल के 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई। बताया जाता है डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर परंतु एक उसका पैर गम्भीर रूप से फ्रेक्चर हो जाने के कारण बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफ़र कर दिया। घटना में घायल ने बताया कि वह डाक बंगला चौक पर सब्जी लेने आया था। सामने से अनियंत्रित बाइक सवार टक्कर मार फरार हो गया।जानकारी के अनुसार घायल युवक तरैया मलमालिया रोड़ फ गैरेज में काम करता है।