रुपए के लेनदेन में मारपीट, एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल,रेफर
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मशरक तख्त टोला गांव के जनितरण प्रणाली दुकानदार के पति की जमीन की खरीद बिक्री में लाखो रुपए मांगने पर लाठी-डंडा और धारदार हथियार से मारपीट कर यदुमोड़ पर गंभीर रूप से घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जंहा चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सर पर लगे गहरे जख्म की वजह से बेहतर इलाज के लिए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की पहचान मशरक तख्त गांव निवासी 50 वर्षीय रामचंद्र प्रसाद के रूप में हुई। घायल ने बताया कि यदु मोड़ निवासी सुबोध साह पिता कामेश्वर साह को जमीन बेचनी थी, जिसके एवज में उन्होंने 3 लाख 70 हजार रुपये दिए और जमीन लिखाई के लिए तथा स्टाम्प शुल्क के 60 हजार रुपये दिया गया, पर जमीन नहीं देने पर रुपये वापस मांगा गया, तो सुबह शाम बुलाने लगे। इसी क्रम में बुधवार की शाम रुपये देने के लिए बुलाया और उनके भाई पप्पू साह के साथ लाठी डंडा से लैस होकर मारपीट कर घायल कर दिया। उसी दौरान पप्पू साह ने धारदार हथियार से सर पर वार कर दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल के द्वारा मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।