एकमा ताजपुर सड़क की हालत बेहाल, लोग आक्रोशित
एकमा (बिहार) संवाददाता चन्द्रशेखर यादव: छपरा जिले के एकमा प्रखण्ड का एकमा-ताजपुर रोड की हालत काफी तकलीफ जनक एवं परेशानी का सबब बना हुआ है। दोपहिया, चारपहिया को कौन कहे, साईकिल से इस सड़क पर आवागमन भी कष्टदायक होता है। यह सड़क इतनी जर्जर, टूटी फूटी एवं जगह जगह पर गढ्ढे हो गए है कि साईकिल से गुजरने वालों को हनुमान चालीसा गुनगुनाना पड़ता है। लोगों को अनुमान ही नहीं होता कि सड़क के बीच गड्ढ़ा है अथवा गड्ढ़े के बीच सड़क। बर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहे इस सड़क से आवागमन करने वाले अब आक्रोशित हो गये हैं।
हैरतअंगेज तथ्य तो यह है कि इस सड़क पर मुख्य एकमा डाकघर, एकमा प्रखण्ड मुख्यालय, एकमा प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनेक अस्पताल, बैंक, बहुतायत दुकानों के साथ साथ अनेक शिक्षण संस्थानें एवं घनी आबादी वाले अनेक गांव भी हैं। फिर भी यह एकमा व मांझी का प्रमुख सड़क बर्षों से उपेक्षित है वहीं जन प्रतिनिधियों की नजरों से भी ओझल है। नतीजतन, अब लोग क्षुब्ध एवं आक्रोशित हो उठे हैं।
दूसरी ओर इस सड़क के उतरी छोर पर अतिक्रमण के कारण हमेशा ही जाम लगा रहता है। सड़क पर ही एकमा ताजपुर जाने के लिए ट्रैकर स्टैंड बना देने से वाहनों का जाम भी एक नया समस्या उत्पन्न कर दिया है। लोग परेशान हैं और जन प्रतिनिधि कुम्भकरणी निंद्रा में लीन हैं।