स्कॉर्पियो के टक्कर से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के पास मशरक मलमलिया एस एच 73 मार्ग पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सडक किनारे खड़े बृद्ध को जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया। आननफानन में घायल वृद्ध को इलाज के लिए ग्रामीणों व परिजनों के द्वारा सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान घायल की पहचान दुमदुमा गांव निवासी 65 वर्षीय लालबाबू सिंह के रूप में हुई। डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने घायल का प्राथमिक इलाज कर स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर रेफर कर दिया। घायल के परिजन ने बताया कि घायल वृद्ध का दुकान दुमदुमा शिव मंदिर के पास है। वे वहीं पर खड़े थे कि एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने टक्कर मार कर उन्हें घायल कर दिया।