नब्बे लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना पुलिस ने बुधवार की रात कर्णकुदरिया धोबी टोला गांव से विशाल मात्रा में देशी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कर्णकुदरिया धोबी टोला गांव में विधिबिरुद्ध देशी शराब बेचने के लिए भंडारण किया गया है। इसी आधार पर जमादार ओमप्रकाश यादव तथा विपिन कुमार यादव की अगुआई में पुलिस बल के द्वारा छापेमारी की गई तो कर्णकुदरिया धोबी टोला गांव निवासी जगदीश कुमार सिंह पिता स्वर्गीय बालदेव सिंह के घर से 90 लीटर विधिविरुद्ध देशी शराब जब्त किया गया। जब्त शराब दो नीले रंग के गैलन में भरा हुआ था। उसके साथ दो धंधेबाज़ों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार धंधेबाजों को गुरुवार को प्राथमिकी कांड संख्या 591/21 दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया है।