छपरा (सारण) : महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सवर्ण प्रकोष्ठ के जदयू नेता निरंजन सिंह ने माननीय मंत्री उपभोक्ता संरक्षण (बिहार सरकार) को आवेदन लिख कर किया शिकायत। आवेदन में कहा गया है कि छपरा जिला के अनुमंडल सदर में कार्यरत आपूर्ति विभाग में लिपिक अंजनी कुमारी के प्रभार में 11 प्रखंड है। इनके द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से मनमानी ढंग से डीलरों के अनुकंपा पर बहाली के नाम पर तो कभी कार्ड बनवाने के नाम पर एवं आवंटन इधर से उधर करने के नाम पर मनमानी ढंग से पैसा उगाही किया जाता है। साथ में इन से शिकायत करने पर अपने को महिला होने का धौंस दिखाकर धमकाया जाता है। वे कहती है कि मेरा कौन क्या बिगड़ेगा? अनुमंडल पदाधिकारी मेरे मुट्ठी में है और जिला से लेकर मंत्रिमंडल तक मेरी पहुंच है। वहां तक मैं कमीशन देती हूं। निरंजन सिंह ने पुनः कहा है कि इनके इस कार्य से जिला के सभी डीलर एवं उपभोक्ता परेशान हैं। निरंजन सिंह ने प्रार्थना किया है कि उपरोक्त बिंदुओं पर विचार करते हुए अपने स्तर से इस मामले की जांच करवाया जाए जिससे गरीब जनता को न्याय मिल सके।