जल्द हो एकमा-डूमाइगढ़ सड़क बनाने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई: निरंजन सिंह
एकमा-ताजपुर-डूमाइगढ़ सड़क निर्माण को लेकर जदयू नेता निरंजन सिंह ने किया मंत्री से शिकायत
छपरा (बिहार): महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रभारी निरंजन सिंह ने बिहार सरकार के मंत्री (ग्रामीण कार्य विभाग) को ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए आवेदन लिखा है। मामला विगत कई वर्षों से बाधित एकमा-ताजपुर-डूमाइगढ़ सड़क का है जो पेंडिंग में पड़ा है। सड़क की हालत ऐसी है कि पैदल भी चलना मुश्किल।
इस संबंध में जदयू नेता निरंजन सिंह ने जगत दर्शन न्यूज़ को बताया कि उक्त मार्ग की दयनीय स्थिति जग जाहिर है। इमरजेंसी में भी कोई गाड़ीवाला उक्त मार्ग पर जाने से मना कर देता है। ऐसी स्थिति में भी बड़े बड़े नेता चुप्पी साधे हुए है। वहीं ठेकेदार इसका घोड़ा बेच कर सोया हुआ है। जबकि जनता मर रही है। उन्होंने ने आवेदन में लिखा है कि एकमा से लेकर डूमाइगढ़ घाट तक सड़क बनाने में भारी अनियमितता हुई है। इसकी सूचना एक्सक्यूटिव ग्रामीण विभाग को लिखित भी दिया गया है। इसके लिए उक्त मार्ग पर स्थित सरयुपार गांव में दो-दो बार धारणा प्रदर्शन भी हुआ। आश्वासन तो मिला लेकिन अभी तक सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू नहीं हुआ। मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान भी इस मामले को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के समक्ष रखा गया था। मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी इस विभाग के अधिकारी इतना निरंकुश हो चुके हैं कि एक वर्ष बीतने के पश्चात भी सड़क निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ। इस रोड के ठेकेदार पर जांच कर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में फिर ऐसी अनियमितता ना हो।