सारण: कुएं में युवक की डूबने से मौत
दाऊदपुर (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बलोखड़ा गांव में मंगलवार की देर शाम कुएं में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार बलोखड़ा गांव निवासी सुशील कुमार गिरि का पुत्र 19 वर्षीय शिवम कुमार गिरी शौच के लिए बिना बताये घर से बाहर चला गया। तत्पश्चात काफी देर होने पर परिजन परेशान हो गए और खोजबीन करने लगे। बुधवार की सुबह में घर से कुछ दूर स्थित एक कुंए में उसका मिलने पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुंए से बाहर निकाला गया। इस घटना की सूचना मिलने दाउदपुर थाना ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। माँ किरण देवी, दादी गायत्री कुंवर समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना के पश्चात मृतक के परिवार में मातम छा गया है।