मुखिया सुनैना देवी ने लिया शपथ
माँझी(बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मांझी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी नील कमल के निगरानी में मटियार पंचायत के नावनिर्वाचित महिला मुखिया सुनैना देवी एवं उपमुखिया प्रतिमा देवी ने शपथ ग्रहण किया। मुखिया सुनैना देवी के पति सह प्रतिनिधि सुमन प्रसाद ने संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि जो भी विकास का कार्य होगा, जल्द ही शुरू किया जाएगा। उक्त मौके पर नीतीश बाबा वार्ड सदस्य, दीलिप साह, विक्की मांझी, सद्दाम हुसैन तथा लाल बाबू प्रसाद समेत दर्जनों लोग मौके पर मौजूद थे।