वात्सल्य इंटरनेशनल प्ले स्कूल में बच्चों ने मनाई क्रिसमस डे, बांटी मिठाईयां
छपरा (बिहार) : छपरा शहर के गुदरी में स्थित वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल के छोटे छोटे नन्हे सम्राटों ने बड़ी धूम धाम से मनाई क्रिसमस डे। इस क्रम में बच्चों ने पहले जीसस क्रिस्ट को याद कर सबको शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात मिठाईयां बांट कर खुशी का इजहार किया। इस क्रम में नन्हे सम्राटों में मुख्य रूप से रौनक, पंखुड़ी, अजित, माही, समझ राज आदि ने मस्ती किया। वही इस विद्यालय के निदेशक कमल नयन पाठक ने सभी को इस पर्व की महत्ता बताते हुए शुभकामनाएं दी। इस क्रम में मुख्य रूप से शिक्षक विनोद तिवारी, सपना कुमारी,किमी कुमारी,ममता कुमारी तथा रेखा कुमारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।