इंसपायर अवार्ड में चयन होने पर जताया हर्ष
सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बलवंतगढ़ की छात्रा जुगन कुमारी राणा, पुत्री शंकर लाल राणा कक्षा आठवीं, का इंस्पायर अवार्ड में चयन होने पर विद्यालय परिवार ने हर्ष जताया। विद्यालय प्रधान देवीसिंह परमार के अनुसार राज्य सरकार की ओर से प्रोजेक्ट निर्माण के लिए बालिका को 10 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। बालिका जुगन कुमारी का बहुमान विद्यालय के संस्था प्रधान देवीसिंह परमार तथा स्टाफ सहयोगी रेणु प्रजापत, अंशु श्रीवास्तव, मुन्नी राठौड़, अर्चना शर्मा, प्रियंका मौर्य, प्रर्मिला योगी हौसला अफजाई किया। विद्यालय प्रधान ने बताया कि सिरोही जिले में 149 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को यह अवार्ड मिलेगा। कर्मचारी तथा शिक्षक नेता गोपालसिंह राव, आशा देवडा, दशरथसिंह भाटी, परेश कुमार गर्ग, प्रवीण कुमार मीणा, विमला सुथार तथा सविता कुमारी गर्ग ने विद्यार्थियों को बधाई देकर जिले का नाम रोशन करने की अपील की।