शैलेश कुमार गिरि ने सारण प्रमंडल के अगस्त क्रांति के शहीदों के शहादत दिवस को सरकारी स्तर पर आयोजित करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति से मिलने हेतु राष्ट्रपति सचिवालय के सीआरएस को दिया आवेदन
राष्ट्रपति सचिवालय CRS को रिसीव्ड हुआ आवेदन,
शहादत को सरकारी स्तर पर मनाने हेतु महामहिम राष्टपति से किया गया अनुरोध
नई दिल्ली : रास्ट्रीय शोषित समाज दल के रास्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह रास्ट्रीय महा सचिव शैलेश कुमार गिरी ने सारण प्रमंडल के अगस्त क्रांति के शहीदों के शहादत दिवस को सरकारी स्तर पर आयोजित करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति से मिलने हेतु राष्ट्रपति सचिवालय के सीआरएस को आवेदन दिया। इस आवेदन में शैलेश कुमार गिरी के द्वारा वर्णित किया गया है कि
आज़ादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर देश अमृत महोत्सव मना रहा है। निश्चित तौर पर यह हमारे लिए सम्मान की बात है, साथ ही आज़ादी के अमर शहीदों को नमन करने का गौरवपूर्ण क्षण भी है। यह भी एक सर्वविदित तथ्य है कि आज़ादी कि लड़ाई में अपना जीवन बलिदान करनेवाले ऐसे अनेक शहीद भी हैं जिनकी आज तक कोई सुधि नहीं ली गई है।
ऐसे ही शहीदों में बिहार के सारण व सिवान जिले के पांच अमर शहीद क्रमशः छपरा के मांझी प्रखण्ड के दाउदपुर गांव के गिरि ब्रदर्स (छठु गिरि, फागु गिरि, कामता गिरि) और सिवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड के ठेपहां गांव के बबन प्रसाद व मिश्रवली गांव के झगरू साह भी शामिल हैं, जो अगस्त क्रांति में 13 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के गोली से शहीद हुए थे। लेकिन आजादी के बाद अभी तक 79 साल बीत चुके हैं। आज भी इनकी शहादत दिवस निजी स्मारक समितियों के माध्यम से ही आयोजित हो रहा है, जिसे हर साल सरकारी स्तर पर आयोजित करने हेतु आग्रह के लिए एक प्रतिनिधि मण्डल दिसम्बर 2021 में किसी भी दिन आपसे मिलने का आकांक्षी है. मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार - नागमणी जी और अखिल भारतीय गोस्वामी- महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और भाकियू भानू के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बिहार, झारखंड बंगाल प्रभारी शैलेश कुमार गिरि जो इस शहीदों के मूद्दे पर संपादकीय लेख और चैनल पर भी कितने बार आवाज उठाने का काम किये हैं। विशेष अनुरोध है कि कृपया प्रतिनिधि मण्डल को मिलने के लिए अपनी सुविधानुसार समय प्रदान करें।