मो0 कैफ बने यूपी के युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी
शैलेश कुमार गिरी ने बैठक के बाद लिया फैसला
दिल्ली/उत्तरप्रदेश : आज नागमणि पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार और राष्ट्रीय अध्यक्ष - राष्ट्रीय शोषित समाज दल के आवास साउथ एक्स्टेंशन पार्ट -2 में एक बैठक सम्पन्न हुई।
इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह राष्ट्रीय महासचिव शैलेश कुमार गिरि ने उत्तर प्रदेश में युवा शक्ति पर एक सशक्त और जोरदार पहल किया और मात्र 20 वर्ष के युवा को चिन्हित कर मनोनयन- पत्र निर्गत करते हुए शैलेश कुमार गिरि ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में युवा मोर्चा की प्रभारी के लिए कमान एक ऐसे युवा के हांथों में सौंप रहा हूं जिस युवा का नाम मोहम्मद कैफ है और मैं कैफ के संगठनात्मक क्षमता, समाजिक सेवा भाव की प्रबलता, लगनशीलता और नेतृत्व क्षमता के विषय में खुब भलीभाँति अवगत हूं अत: इन सारे बातों को ध्यान में रखते हुए। मैं शैलेश कुमार गिरि बैठक में उपस्थित सभी लोगों के सर्वसम्मति से मोहम्मद कैफ पिता सोहराब अली पता बरवां नासिरपुर , विजय गांव -वार्ड न०-2, अकबरपुर, अम्बेडकर उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय शोषित समाज दल का उत्तर प्रदेश युवा मोर्चा का प्रभारी मनोनीत करता हूं। राष्ट्रीय शोषित समाज दल (आर०एस०एस०डी०) ने ये अहम जिम्मेदारी सौपते हुए आशा नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास करता है कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, अब्दुल क्यूम अंसारी और अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद के सपनों को साकार करने में मोहम्मद कैफ की कार्यकुशलता, लगनशीलता संगठनात्मक अनुभव का सदयूपोयग करते हुए , में कैफ आर०एस०एस०डी० को निकट भविष्य में उतर प्रदेश के चप्पे- चप्पे में सशक्त रूप से अपनी चट्टानी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब होगा। आपको ये भी बताते चले कि अपने इस मनोनयन पर मोहम्मद कैफ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि जी, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह राष्ट्रीय महासचिव शैलेश कुमार गिरि सहित उपस्थित सभी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया और दी हुई जिम्मेदारी पर खरा उतरने का विश्वास दिलाया।
इस बैठक की अध्यक्षता शैलेश कुमार गिरि राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह राष्ट्रीय महासचिव - आर० एस० एस० डी० ने की। इस बैठक में मुख्य रूप से विक्रम सिंह कुशवाहा - राष्ट्रीय सचिव, गोस्वामी मनीष गिरि- राष्ट्रीय सचिव, यू० के० त्रिपाठी - राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राष्ट्रीय महासचिव, और श्याम प्रकाश पाल - उत्तर प्रदेश प्रवक्ता मौजूद रहे।