ब्राहिमपुर गांव में जमीनी विवाद में मारपीट, एक महिला व पुरुष घायल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के ब्राहिमपुर गांव में जमीनी विवाद के मारपीट में दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलावस्था में सामुदायिक केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया, जिसमें एक महिला और एक पुरुष है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ड्रा.ब्रजेश कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। घायल की पहचान ब्राहिम्पुर गांव निवासी मुख्तार हुसैन तथा उनकी पत्नी नूरजहां के रूप में हुई है। घटना में घायल ने बताया कि पड़ोसी से जमीनी विवाद में मारपीट हो गई, जिसमें हमलोग घायल हो गए। मामले में घायलों द्वारा थाना पुलिस को सूचना देने की बात भी बताई गई है।